यूको बैंक द्वारा एमसीएलआर दर में तथा सावधी जमा दर में कटौती
यूको बैंक की ओर से दिनांक 10.04.2020 से अपने एमसीएलआर ( मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेड लेंडिंग रेट ) दर में विविध कालावधि के लिए 25 आधार प्वाइंट्स की कटौती की गयी है। 1 वर्ष के लिए एमसीएलआर दर जो पहले 8.20% थी , अब संशोधन पश्चात 7.95% प्रतिशत होगी इसीप्रकार ओवरनाइट, एक माह, तीन माह तथा छह माह के लिए संशोधित एमसीएलआर दर क्रमशः 7.35%, 7.50%, 7.60% &7.85% होगी जो कि पिछली दर की तुलना से 25 आधार प्वाइंट्स कम है । परिणामस्वरूप, एमसीएलआर संबद्ध समस्त ऋण अब और सस्ते होंगेबैंक ने अपनी सावधि जमा दर को भी विविध कालावधि के लिए 0.25% से 0.50% तक कम किया है।