रेल प्लेटफार्म टिकट अब 50 रूपये

 


रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट की दरें अस्थायी रूप से बढ़ी



       रेल प्रशासन ने पुणे मंडल के सभी स्टेशनों पर कोरोना वायरस से प्रभावी रूप से निपटने के उपायों के तहत स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट की दरों को 10 रुपये से बढाकर 50 रूपये करने का निर्णय लिया है I इसी के साथ पुणे , मिरज तथा कोल्हापुर स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम तथा डोरमेट्री को बंद करने का निर्णय लिया है तथा इसकी बुकिंग रद्द की गई है I यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागु होकर आगामी 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी I यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा के लिए है अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इसमें सहयोग प्रदान करे I



      पुुणे:  रेल प्रशासन ने पुणे मंडल के सभी स्टेशनों पर कोरोना वायरस से प्रभावी रूप से निपटने के उपायों के तहत स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट की दरों को 10 रुपये से बढाकर 50 रूपये करने का निर्णय लिया है I इसी के साथ पुणे , मिरज तथा कोल्हापुर स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम तथा डोरमेट्री को बंद करने का निर्णय लिया है तथा इसकी बुकिंग रद्द की गई है I यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागु होकर आगामी 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी I यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा के लिए है अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इसमें सहयोग प्रदान करे I


Popular posts from this blog

गरजूंना रोज २२०० अन्न पाकिटे पुरविणारे कोरोना योध्ये ठरताहेत पुण्यातील आदर्श

खळबळजनक ! लिफ्टच्या बहाण्याने 45 वर्षीय महिले बलात्कार करून लाखाचे दागिने लुटले, मुंढवा पोलीसांनी केले 24 तासात अटकु

खडकी शिक्षण संस्थेने नव्याने बांधलेल्या ‘स्व.चंद्रकांत मोहनलाल छाजेड सभागृहाचे उद्घाटन 14 मार्च रोजी